कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) और मुरैना (Morena) जिले के तीन एटीएम काटकर 67 लाख रुपए की चोरी करने वाली गैंग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. ग्वालियर पुलिस ने मुरैना पुलिस से समन्वय बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. ATM के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की 6 टीमें देश के अलग-अलग राज्यों में भेजी गई है, लेकिन अपडेट जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी अभी तक बेसुराग हैं.
दरअसल मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ग्वालियर और मुरैना के तीन एटीएम काटकर लगभग 67 लाख रुपए चोरी (theft from atm) की थी. इन वारदातों को अज्ञात चोरों ने ग्वालियर में मुरार स्थित एमएच चौराहा और बहोड़ापुर थाना अंतर्गत शब्द प्रताप आश्रम पर एटीएम काटकर अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ग्वालियर में दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद मुरैना में भी एक वारदात करित की है. जिसमें ATM काटकर लाखों रुपए की चोरी कर ले गए.
बताया गया है कि आरोपी ग्वालियर से ATM में लगभग 50 लाख और मुरैना से लगभग 17 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए हैं. एक के बाद हुई तीन वारदातों की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस ने मुरैना पुलिस (Morena Police) के साथ समन्वय स्थापित करते पुलिस की छह टीमों को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के पीछे भेजा है. प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि नकाबपोश बदमाशों की संख्या संभवतः चार रही होगी.
पुलिस को मुरैना टोल प्लाजा पर अज्ञात चोरों की कार सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में नजर आईं है. जिसके बाद पुलिस ने 6 टीमों को अलग अलग राज्यों में उनकी तलाश में भेजा है. हालांकि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा वारदात का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने की बाद भी अज्ञात बदमाश पुलिस पकड़ से कोसों दूर हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक