राजनांदगांव. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाले शुल्क में 1 अप्रेल से 75 फीसदी की कमी किये जाने की घोषणा की है. इसके लिए सांसद अभिषेक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली के प्रति आभार व्यक्त किया है.

सांसद अभिषेक सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार निम्न आय वर्ग के प्रति अति संवेदनशील है और उनके कल्याण के लिये निरंतर कदम उठा रही है. उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की एक बड़ी चिंता दूर हुई है, सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों के हित में कई कल्याणकारी योजनायें लागू की गई हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना जैसी योजनायें इन वर्गों के बीच खासी लोकप्रिय हुई हैं.

गौरतलब है कि सांसद अभिषेक सिंह द्वारा विगत 02 फ़रवरी को गरीबों की चिंता करते हुए लोकसभा में बैंक खातों पर न्यूनतम राशि नहीं होने पर लगने वाले शुल्क के संबंध में तारांकित प्रश्न के माध्यम से वित्त मंत्री से जानकारी चाही थी. अभिषेक ने कहा था कि खाते में न्यूनतम शेष राशि नहीं होने से जो शुल्क लगता है, वह गरीबों को भारी पड़ता है. उन्होंने न्यूनतम खाता शेष राशियों के कारण निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने के लिए हतोत्साहित होने का उल्लेख करते हुए सरकार द्वारा इस संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी भी मांगी थी.

लोकसभा में सांसद अभिषेक सिंह द्वारा उठाये गए सवाल का प्रतिफल एक माह बाद ही मिल गया, जब भारतीय स्टेट बैंक ने खाते में न्यूनतम बैलेंस से कम पैसे होने पर लगने वाले शुल्क में 75 फीसदी तक कमी करने की घोषणा की है. ये नई दरे 1 अप्रैल से लागू होगी.