अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में आज मौतों का मंजर देखने को मिला. कहीं किसी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है, कहीं डूबने से सांसे थम गई, तो कहीं रफ्तार काल बनकर लोगों को निगल गई. 8 मौत से कई घरों पर मातम छाया हुआ है. लोग अपनों को खोने के गम में रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. जिनके आंसू उनके दर्द को बयां कर रहे हैं.

बता दें कि, जिले में अलग-अलग हुए हादसों से 8 मौते हो गई है, जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. बलौदाबाजार जिले के सुहेला थानाक्षेत्र के ग्राम बुड़गहन में बीती रात फाटक रहित रेलवे क्रासिंग मे रेलगाड़ी की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज है, जहां ग्राम पौंसरी में जीवधन लाल ध्रुव की ग्राम पौंसरी करमदा के तालाब के पास लाश मिली है. हालांकि मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

वहीं, ग्राम कोलियारी बुड़गहन में युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ग्राम रवान मे खूबचंद साहू ने तालाब के पास बबूल के पेड़ में फांसी लगा लिया है, तो वहीं ग्राम पनगांव में 6 वर्षीय बालक की तालाब मे लाश मिली है, जिसका कारण अज्ञात है. सात ही कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम डोगरा में बीती रात छत से गिरने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वही आज दोपहर मे करही बाजार मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से पांच लोग घायल हो गये है जिनका जिला चिकित्सालय मे ईलाज चल रहा है बलौदाबाजार पुलिस सभी मामलो की जांच मे जुटी है.