फुटबॉल में अर्जेंटीना का वही रुतबा है जो क्रिकेट में भारत या ऑस्ट्रेलिया की टीम रखती है. ऐसे में भारत ने अगर फुटबॉल में किसी भी स्तर पर अर्जेंटीना को हराया है तो ये बड़ी बात है. भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने स्पेन में चल रहे कोटिफ कप 2018 के एक मुक़ाबले में अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली और दीपक टांगरी रहे रहे दोनों एक-एक गोलकर मैच को भारत की झोली में डाल दी. इस जीत से साफ पता चल रहा है कि भारत में अब फुटबॉल का स्तर सुधरते जा रहा है.
मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम अटैकिंग नजर आ रही थी, अर्जेंटीना के साथ टक्कर लेते हुए पहला गोल कर दिया. भारतीय ख़िलाड़ी दीपक टांगरी ने शानदार हेडर करते हुए बॉल को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाल दिया. भारत के गोल के बाद अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हाफ़ के दौरान, मैच में बराबरी करने की काफ़ी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के आक्रमण को बेअसर कर दिया.
इसके बाद 68वें मिनट में भारत की ओर से अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. इसके चार मिनट बाद ही अर्जेंटीना ने भारत के ख़ाते में एक गोल डाल दिया. स्कोर 2-1 हो गया फुल टाइम के लिए अभी भी 18 मिनट का वक्त था. इस 18 मिनट में अर्जेंटीना ने पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने हर हमले को नाकाम कर दिया. और इसके साथ ही भारत एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली
अर्जेंटीना जैसी टीम के ख़िलाफ़ मैच के शुरुआत में ही गोल करना अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई नामी क्लबों में खेल चुके हैं.
Celebrations after a HISTORIC win over @Argentina yesterday.#BackTheBlue #WeAreIndia pic.twitter.com/Z893qkPEx9
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 6, 2018