रायपुर. रायगढ़ डोंगीपानी प्राइमरी स्कूल के बच्चों की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते व पढ़ने वाला वायरल वीडियो तो आपने देखा ही होगा. इसी कड़ी में अब इस स्कूल के बच्चों ने वोट देने की अपील को लेकर एक वीडियो बनाया है. जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. अब तक आप भी यदि वोट न डालने और 5 साल तक केवल सरकार को कोसने का काम करते रहे है, तो इन सरकारी स्कूल के बच्चों का ये वीडियो देखने के बाद आप के अंदर भी बदलाव जरूर आएगा और आप भी मतदान के इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सही सरकार चुनेंगे. छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाए इस वीडियो में बच्चों ने मतदान करने के फायदे और सही प्रत्याशी चुनने के संबंध जानकारी दी है.

इस वीडियो में स्कूली बच्चों बहुत ही अच्छे तरीके से वोटिंग करने के महत्व और बिना कोई लोभ-प्रलोभन के वोट देने के फायदे के बारे में भी बताया है. बता दे कि ये वहीं डोंगीपानी प्राइमरी स्कूल के बच्चे है जिनका अंग्रेजी में बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले छाया हुआ था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-u_RM8PvmmQ[/embedyt]