शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले के गोलबाजार स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखी लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. करीब सौ वर्षों से भी अधिक पुरानी दुकान जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक का सामान के साथ जड़ी बुटी और पूजा की सामग्री मिलता था. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलबाजार का है. यह दुकान काली चरण गुप्ता नाम की बताई जा रही है. जहां बीती रात करीब 3 बजे आग लग गई. आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद आग बुझाने के लिए राजनांदगांव सहित दुर्ग की फायर ब्रिग्रेड की टीम की मदद से सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस दुकान का संचालन करीब सौ साल पहले से किया जा रहा है, जहां जन्म से लेकर मृत्यु तक का सामान के साथ जड़ी बुटी और पूजा की सामाग्री मिलता था. जिस स्थान पर आग लगी है वहां राजगामी सम्पदा क्षेत्र में लगभग 2 से ढाई सौ दूकान है, लेकिन किसी के पास आग से निपटने के लिए व्यवस्था नहीं है. यहां तक की दुकानदार अपने सामान को रोड तक फैलाकर लगाते है. जिससे सड़क बहुत सकरी हो गई है.

सीटी कोतवाली पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस वजह से आग लगी है. यह किसी अवारातत्वों को शरारत तो नहीं है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इन सबका पता लगाया जा रहा है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rciDFxcoY0I[/embedyt]