Jammu Kashmir Assembly Elections Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। पहले फेज में 23.27 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल रहे हैं। पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं, जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal 

इस फेज में मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट भी है। यहां PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद CM रह चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

Lebanon Pager Blast Video: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 की मौत, 4000 घायल, हिजबुल्लाह मेंबर्स को बनाया गया निशाना, किसी की जेब में, किसी के बैग में… एक घंटे तक फटते रहे पेजर

जम्मू कश्मीर के हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है। सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षाबल पूरी तरीके से अलर्ट हैं। 219 उम्मीदवार पहले फेस में खड़े उतरे हैं जिनमें से 9 महिलाएं हैं। लंबी-लंबी कतारें पोलिंग सेंटर पर हैं।

Lebanon Pager Blast: कैसे एक छोटी सी डिवाइस ‘पेजर’ बना बम? जिससे दहल उठा लेबनान, हाईटेक के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह? पढ़े सीरियल ब्लास्ट की Inside Story

पीएम मोदी ने की J-K के लोगों से वोटिंग की अपील

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव शुरू होने पर पीएम मोदी ने वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा,’जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।

आतिशी को सीएम बनाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री- Swati Maliwal On Delhi CM Atishi

इन 24 सीटों पर हो रहा मतदान

जिन 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से 16 कश्मीर में और 8 जम्मू संभाग में हैं। इसमें दक्षिण कश्मीर के 4 जिले (पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम) और जम्मू संभाग के 3 जिले (डोडा, किश्तवाड़ और रामबन) शामिल हैं।

CJI के घर जाने पर विपक्ष के आरोप पर PM मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- मैंने गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम को…. – PM Modi On Ganesh Puja

दक्षिण कश्मीर और चिनाब वैली में PDP ने जीती थीं 11 सीटें

2014 के चुनाव में दक्षिण कश्मीर व चिनाब वैली की 22 सीटों में सबसे अधिक पीडीपी ने 11 सीटें जीती थीं। बीजेपी और कांग्रेस ने 4-4, नेशनल कॉफ्रेंस ने 2 और सीपीआई-एम ने एक सीट पर कब्जा जमाया था। अनुच्छेद 370 खत्म होने और परिसीमन के बाद डोडा और किश्तवाड़ जिले में एक-एक सीटें बढ़ीं और इस बार 24 सीटें हो गई हैं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H