IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहा है. टॉस जीतकर बांग्लादेश बॉलिंग कर रही है.

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. रोहित शर्मा मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरे हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को मौका मिला है. सरफराज खान से ऊपर केएल राहुल को तवज्जो दी गई है. वहीं ध्रुव जुरेल के ऊपर ऋषभ पंत को मौका मिला है.

क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा अगर मैं टॉस जीतता तो गेंदबाजी करता. यह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होंगी. हमने अच्छी तैयारी की है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले 10 टेस्ट मैचों को देखते हुए हर मैच महत्वपूर्ण है, लेकिन हम उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमारे सामने है. रोहित ने बताया कि वो तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतरे हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN Head to Head Record)

मैच खेले गए कुल- 13
भारत ने जीते कुल मैच- 11
बांग्लादेश ने जीते कुल- 0
ड्रॉ- 2 मैच

टेस्ट के बाद टी20 सीरीज

बांग्लादेश हाल में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से मात देकर भारत आई है. हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज करना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी. भारत दौरे पर बांग्लादेश को 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत– भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश– शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.