चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- भीषण सड़क हादसा : हाइड्रा वाहन ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, एक नाबालिग की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- Shardiya Navratri 2025: यहां देवी के दिखते हैं तीन रूप, हर मनोकामना होती है पूरी, 1700 साल पुराना मंदिर का जानें क्या है इतिहास
- पीएम मोदी की बेस्ट फ्रेंड जॉर्जिया मेलोनी को भारत की क्षमता पर पूरा भरोसा, बोलीं- इंडिया दुनिया के युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है, जमकर की तारीफ
- मुख्यमंत्री अब ठीक नहीं लगते! नीतीश कुमार के वायरल वीडियो ने एक बार फिर से खड़े किए सवाल? स्वागत करने पहुंची पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को ओढ़ा दी शॉल
- नवरात्र का तीसरा दिन, माता चंद्रघंटा की होगी पूजा, यूपी के इस मंदिर में होंगे विशेष अनुष्ठान