चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- युवा सम्मान और सशक्तीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, प्रतिभाशाली युवाओं को किया सम्मानित, मल्टीपर्पज हॉल का किया लोकार्पण
- CG NEWS: बिना RERA पंजीकरण प्लॉट विक्रय पर CGRERA की कार्रवाई, 2 भूमि स्वामियों पर 5 लाख रुपये का अर्थदंड
- RSS की शताब्दी वर्ष पर खरगोन में कार्यक्रम: हिंदू एकता और समरसता का दिखा भव्य नजारा, हजारों की संख्या में एक मंच पर आए नजर
- T20 World Cup 2026 venue controversy: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, ICC पर लगाया गंभीर आरोप
- रायपुर में APEDA क्षेत्रीय कार्यालय से खुलेगा छत्तीसगढ़ के कृषि निर्यात का नया वैश्विक द्वार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

