चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UPSIFS में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का किया लोकार्पण
- MP में बीजेपी की बड़ी बैठक कल: संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा, मंडल और जिला अध्यक्ष इलेक्शन की तारीख होगी तय
- Shehnaaz Gill ने ‘मोरनी’ गाने पर लगाए ठुमके, Badshah ने किया ये कमेंट …
- पंजाब में आम आदमी पार्टी की “शुक्राना यात्रा,” लुधियाना में हुआ भव्य स्वागत