राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाए गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि एक करोड़ 81 हजार 434 मिस कॉल हुए। साथ ही उन्होंने भोपाल में मासूम की मौत और शाजापुर में मक्सी घटना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान के पहले चरण में एक करोड़ से अधिक सदस्य बने। एमपी में एक करोड़ 81 हजार 434 मिस कॉल हुए। 24 दिन में प्रमाणित एक करोड़ सदस्य बने। 95 लाख कार्ड बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी की गहरी स्वीकारिता है। 29 सितंबर को फिर दिनभर अभियान चलेगा। इसी दिन पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम होगा।
वीडी शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को भोपाल में हर बूथ की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी और आगामी रणनीति बनेगी। वहीं भोपाल में मासूम सृष्टि की मौत के मामले में कहा कि कोई भी कानून हाथ में लेगा, सरकार तत्परता से कार्रवाई करेगी। कोई दोषी नहीं बचेगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में सृष्टि की मौत का मामला: SIT का होगा गठन, मल्टी में लगेंगे CCTV कैमरे, सभी किराएदारों का होगा सत्यापन
शाजापुर के मक्सी में पथराव के बाद हुई फायरिंग मामले पर भी वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग देश विरोधी ताकतों के साथ हैं। कांग्रेस भी इनके साथ है। एमपी में कोई भी ऐसा कृत्य करेगा। उसके खइलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक