Rajasthan Crime: जोधपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उस पर 5 राउंड फायर किए और हत्या के बाद पैदल ही फरार हो गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना मंगलवार दोपहर की है, जब डांगियावास के खेड़ी सालवा का निवासी सुभाष सांगरिया फाटा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. वह सड़क किनारे अपनी बाइक पर खड़ा था. इसी दौरान दो हमलावर उसके पास आए और बातचीत शुरू की. एक हमलावर ने सुभाष का ध्यान भटकाने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाले, तभी दूसरे ने सुभाष पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, सुभाष बिश्नोई (19) को सांगरिया फाटा के पास गोली मारी गई. मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए टीमें गठित की गईं.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गोली चलाने की पूरी घटना कैद हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या नौ महीने पहले एक अन्य युवक की गोली मारकर हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. सुभाष बिश्नोई कुछ महीने पहले तक जेल में था और दो महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
पुलिस ने बताया कि सुभाष और उसके परिवार का गांव में जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के साथ विवाद चल रहा था. जनवरी में सुभाष और उसके परिवार ने दूसरे पक्ष पर हमला किया था, जिसके चलते सुभाष को जेल भी जाना पड़ा था. हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- मोकिम की चिट्ठी से हाईकमान पर सवाल: क्या दिल्ली में थमेगा ओडिशा कांग्रेस का विवाद?
- ‘मियां वोट बैंक’ पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- 10 हजार क्या, 1 लाख रुपये दूंगा तब भी मुसलमान मुझे वोट नहीं देगा
- नक्सल मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ : 10 माओवादियों ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण, 33 लाख का था इनाम
- पति ने पैसे मांगने पर पत्नी को जमकर पीटा, आहत होकर महिला ने खाया जहर, हुई मौत
- मोहन सरकार के दो साल… सीएम डॉ मोहन ने गिनाई कार्यकाल की उपलब्धियां, कहा- हर कमिटमेंट पूरा करेंगे



