Rajasthan Crime: जोधपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उस पर 5 राउंड फायर किए और हत्या के बाद पैदल ही फरार हो गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना मंगलवार दोपहर की है, जब डांगियावास के खेड़ी सालवा का निवासी सुभाष सांगरिया फाटा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. वह सड़क किनारे अपनी बाइक पर खड़ा था. इसी दौरान दो हमलावर उसके पास आए और बातचीत शुरू की. एक हमलावर ने सुभाष का ध्यान भटकाने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाले, तभी दूसरे ने सुभाष पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, सुभाष बिश्नोई (19) को सांगरिया फाटा के पास गोली मारी गई. मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए टीमें गठित की गईं.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गोली चलाने की पूरी घटना कैद हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या नौ महीने पहले एक अन्य युवक की गोली मारकर हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. सुभाष बिश्नोई कुछ महीने पहले तक जेल में था और दो महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
पुलिस ने बताया कि सुभाष और उसके परिवार का गांव में जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के साथ विवाद चल रहा था. जनवरी में सुभाष और उसके परिवार ने दूसरे पक्ष पर हमला किया था, जिसके चलते सुभाष को जेल भी जाना पड़ा था. हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- India-Pakistan War: पीएम मोदी-NSA की हाईलेवल मीटिंग जारी, इधर रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुख के साथ की बैठक
- IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्थगित हो सकता है मौजूदा आईपीएल सीजन, BCCI की आपात बैठक जारी
- India-Pakistan War: पूरे जम्मू कश्मीर में किया गया ब्लैकआउट, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना, दुश्मनों के 2 JF-17 लड़ाकू विमान ध्वस्त
- India Pakistan War: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस मौजूद
- Nitin Padiyar Suicide Case: पत्नी, सास और सालियां गिरफ्तार, सुसाइड नोट में बताया था मौत का जिम्मेदार