Tejashwi Yadav News: बिहार (Bihar) में इन दिनों ‘बंगला पॉलिटिक्स’ (bangla politics) जोरो पर है। पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव द्वारा सरकारी बंगला खाने करने के बाद टोंटी-नल, बेसिन और एसी गायब मिलने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पटना (Patna) की सड़कों पर तेजस्वी यादव के ‘टोंटी चोर’ और लालू यादव (Lalu Yadav ) के ‘चारा चोर’ वाला पोस्टर लगाया गया है। पटना में तेजस्वी यादव को लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर दो-अलग-अलग पोस्टर लगे है। एक पोस्टर में तेजस्वी यादव के हाथ में टोंटी (tonti chor) है और कैप्शन में लिखा है, टोंटी चोर…फेलस्वी यादव। दूसरे पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर के साथ चारा चोर लिखा है।

Ratan Tata Love Story: रतन टाटा का प्यार क्यों रह गया अधूरा? भारत-चीन के कारण इनके प्यार को नहीं मिल पाई मंजिल तो जिंदगीभर कुंवारे रहे

आरजेडी के हरे रंग की थीम पर पोस्टर बना है। हांलाकि पोस्टर किसने लगवाया है, ये अभी क्लियर नहीं है। लगवाने वाले का नाम नहीं लिखा गया है। किसी संस्था, पार्टी या नेता का नाम इस पोस्टर पर नहीं है।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

पटना का 5 देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला तेजस्वी के खाली करने के बाद से चर्चा में है। उनके हटते ही बंगले से टोंटी, गीजर से लेकर कुर्सियां तक गायब हो गईं। नये एसी-सोफा हटाकर पुराने एसी-सोफा रख दिए गए। अब दहशरे पर पूजा-पाठ के साथ यहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे। वहीं सरकारी बंगले से टोंटी-नल, बेसिन, गीजर और एसी गायब होने को लेकर बिहार की सियासत गरम है।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

नोटिस के बाद बंगला किया था खाली

दरअसल, महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था। भवन निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को बंगला खाली किया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनका सामान हटते ही बंगले से सरकारी सामान गायब हो गया।

Ratan Tata Death: रतन टाटा का आज मुंबई में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 3:30 बजे निकलेगी यात्रा, झारखंड में एक दिन का शोक, महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द किए

बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

BJP नेता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह बंगला खाली करते समय बाथरूम से टब, बेसिन नल अपने साथ ले गए। इसके अलावा सरकारी बंगले से हाइड्रोलिक बेड, टोटी, लाइटें, महंगे सोफे और एयर कंडीशन (AC) भी गायब हैं। दानिश इकबाल के मुताबिक, तेजस्वी यादव सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए उसे अपने साथ ले गए हैं।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

सम्राट चौधरी के निजी सहायक शत्रुघन प्रसाद ने आरोप लगाया कि करीब 20 से ज्यादा AC गायब है। किचन से आरओ और फ्रिज गायब है. यहां बिल्डिंग के अलावा अब कुछ नहीं बचा है। इस बंगले में दो हाइड्रोल‍िक बेड थे, जो गायब हो चुके हैं. तेजस्‍वी अपने साथ AC, कंप्यूटर समेत अन्य बेशकीमती सामान भी ले गए।

स्पेन की ग्रेनाइट और जयपुर के झूमर से सजाया था

बिहार सरकार का डिप्टी सीएम आवास तेजस्वी का काफी पसंदीदा रहा है। पहली बार तेजस्वी ने इस बंगले में एंट्री की तो स्पेन से ग्रेनाइट मंगवाई और जयपुर के झूमर से आवास को सजाया। करोड़ों रुपए आवास के इंटीरियर में खर्च कर दिए गए। तेजस्वी ने भले ही आवास को 5 स्टार होटल जैसा बनवाया, लेकिन इसमें दोनों कार्यकाल उन्हें अधूरे छोड़ने पड़े। तेजस्वी ही नहीं, अब तक जो भी इस बंगले में रहा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है।

किसान-जवान, पहलवान, जाति और जलेबी… ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का किया बेड़ा गर्क, राहुल गांधी की बातों के ओवरडोज ने पूरा ले डूबा

दो बार तेजस्वी को मिला आवास

साल 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया था। इसके बाद 5 देश रत्न मार्ग का आलीशान डिप्टी सीएम का आवास तेजस्वी यादव को अलॉट कर दिया गया। सत्ता गई तो तारकिशोर प्रसाद को आवास अलॉट हुआ, लेकिन फिर गठबंधन की सरकार बनते ही तेजस्वी की एंट्री हो गई। आवास उस वक्त और चर्चा में आ गया जब तेजस्वी के शिफ्ट करने से पहले इसे 5 सितारा होटल की तरह अपडेट किया गया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तो इस बंगले में 5 करोड़ रुपए खर्च का सबूत भी पेश किया था। बंगले का प्रेम ऐसा रहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद भी तेजस्वी यादव ने इसे खाली नहीं किया।

‘हिंदुओं की जाति देखती है कांग्रेस और मुसलमानों की…’, हरियाणा फतह के बाद पीएम मोदी का बड़ा हमला- PM Modi Attack On Congress

तेजस्वी ने दो दिन पहले आवास खाली कर भवन निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया है। यहां से तेजस्वी यादव का नेम प्लेट भी हटा दी गई है। अब तेजस्वी यादव एक पोलो रोड में रहेंगे जो पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का आवास था।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H