Ratan Tata & Simi Garewal: पद्म विभूषण रतन टाटा (Ratan Tata death) हमारे बीच नहीं रहे। देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब ‘रतन’ यानी रतन टाटा ने उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद बुधवार देर रात (9 अक्टूबर 2024) 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। रतन टाटा उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। रतन टाटा के निधन के बाद सिमी ग्रेवाल इमोशनल हो गई हैं। रतन टाटा के निधन के बाद सिमी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखा है।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, यह एडिट करके बनाई गई है. वो लिखती हैं: वो कहते हैं कि तुम चले गए हो. यह नुकसान सहना बेहद मुश्किल है। बहुत ही ज्यादा कठिन, मेरे दोस्त को फेयरवल. #रतन टाटा. कुछ ही घंटे पहले उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है।

Ratan Tata Love Story: रतन टाटा का प्यार क्यों रह गया अधूरा? भारत-चीन के कारण इनके प्यार को नहीं मिल पाई मंजिल तो जिंदगीभर कुंवारे रहे

दरअसल रतन टाटा को वो इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं. हालांकि, रतन टाटा सिर्फ दो लोगों को फॉलो करते थे, जिसमें सिमी ग्रेवाल शामिल नहीं थीं। इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

बता दें कि उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। वक्त, हालात और निजी वजहों से उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली।

टोंटी चोर तेजस्वी यादव: पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर, लालू को बताया चारा चोर, पूर्व डिप्टी CM के बंगला खाली करने के बाद गायब मिले थे टोंटी-नल, बेसिन और एसी

चार बार प्यार, फिर भी रहे सिंगल
उद्योगपति रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार हुआ था, लेकिन उनकी प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी नहीं करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा था, ‘अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया’।

बिहारः स्कूलों में शिक्षकों के जींस–टी शर्ट पहनने पर रोक, Reels बनाने पर भी लगी पाबंदी, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान- Jeans & T-Shirt Ban

रतन टाटा को सताता था ये दर्द
रतन टाटा के पास सब कुछ था, लेकिन उन्हें एक दर्द था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान किया था। उन्होंने कहा था, ‘आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा। 85 साल के बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H