Husband Exposes Wife Corruption Viral Video: हैदराबाद (Hyderabad) से करप्शन का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पति ने ही वीडियो बनाकर खोली ‘रिश्वतखोर इंजीनियर पत्नी’ (Bribing engineer wife) की पोल खोल दी। वीडियो में घर में हर तरफ नोटों की गड्डियां दिखाई पड़ रही है। पति इस वीडियो में उसने अलमारियों में रखे नोटों के बंडल दिखाए। दावा किया कि डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पत्नी अपनी सरकारी नौकरी के दौरान जमकर रिश्वत लेती है। साथ ही मुझे बात-बात पर जलील करती है। हालांकि वायरल वीडियो की Lalluram.Com पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल पूरा मामला हैदराबाद के मणिकोंडा नगर पालिका का है। दिव्यज्योति नाम की महिला हैदराबाद के मणिकोंडा नगर पालिका में डीईई (डिप्टी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) के रूप में तैनात है। श्रीपद नामक युवक ने अपनी पत्नी दिव्यज्योति पर मनीकोंडा नगर पालिका में डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (DEE) के पद पर काम करते हुए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पति के मुताबिक पत्नी जमकर रिश्वत लेती है।
श्रीपाद ने मीडिया को इसके वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए है, जिसमें उनकी पत्नी कथित तौर पर हर दिन लाखों रुपये की रिश्वत लेकर घर आती थी और लापरवाही से घर पर पैसे जमा करती थी। वीडियो में शख्स घर के कोनों से लेकर मंदिर तक में रखी छुटी नोटों की गड्डियां दिखा रहा है। कहीं अलमारी में बेतरतीबी से नोटों के ढेर पड़े हैं तो कहीं थैलियों में भरकर रखे हैं।
मना करने पर पति को देती है गाली और बात-बात पर करती है जलील
श्रीपाद ने दावा किया कि जब भी वह दिव्यज्योति से उसकी हरकतों के बारे में पूछता था, तो वह उसे जी भरकर से गाली देती थी। लड़ाई झगड़े के ये हालात जब बदतर हो गए तो उसने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया। तलाक के लिए अर्जी देने के बाद, उसने पत्नी की अवैध गतिविधियों का वीडियो सबूत रिकॉर्ड किया और सबूत मीडिया को सौंप दिए, जिससे दिव्यज्योति की भ्रष्ट गतिविधियां सामने आ गईं। मामला सामने आने के बाद से महिला की सरकारी नौकरी दांव पर लग सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें