Threatening call To Reserve Bank Of India: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को धमकी भरा कॉल आया है। ये कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया है। ह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे आई थी। हालांकि मामला अब सामने आया है।

Navneet Rana: बीजेपी नेता नवनीन राणा पर हमला, जनसभा में कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश, बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो

कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इसके बाद कॉल को रख देता है।

Manipur Violence Video: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM एन बीरेन सिंह के घर को बनाया निशाना, 3 मंत्री, 6 विधायकों के घरों पर भी किया हमला, 5 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बंद

मामले की रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने इसकी शिकायत माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

फ्लाइट, स्कूल, होटल को उड़ाने की मिल चुकी है सैंकड़ों की धमकी

बता दें कि पिछले दो से तीन महीनों में फ्लाइट का बम से उड़ाने की धमकी समेत स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां मिली है। स्कूल, होटल को बम से उड़ाने की कई शिकायतें की गई। हालांकि सभी धमकियां अफवाह साबिक हुई। फ्लाइट में लगातार धमकियों के कारण तो कंपनियों को 300 से 400 करोड़ का घाटा हो चुका है।

नेता विपक्ष को हनीट्रैप में फंसाकर HIV संक्रमित करने की कोशिश, BJP विधायक ने ही रची साजिश, साथ देने वाला पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

मुंबई के फर्म लॉ को भी मिली थी धमकी 

इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के  JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इस धमकी भरा मेल कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद नाम लिखा हुआ था। इस मेल में लिखा था कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है। जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H