Rajasthan News: राजस्थान के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के लिए क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे अब पर्यटकों को टिकट खिड़की पर लंबी कतार में खड़े होने से निजात मिल गई है। इसके अलावा, क्यूआर कोड के जरिए टिकट बुक करने पर टिकट शुल्क भी कम देना होगा।
कैसे काम करेगी नई सुविधा?
उद्यान निदेशक मानस सिंह ने बताया कि घना के मुख्य द्वार, शहर के पर्यटक केंद्रों और होटलों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। पर्यटक अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके आवश्यक विवरण भर सकते हैं और पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी अपलोड कर टिकट बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए एसएसओ आईडी की भी जरूरत नहीं होगी।
डिजिटल टिकट और जांच की व्यवस्था
क्यूआर कोड से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेने की आवश्यकता नहीं है। पर्यटक उद्यान में प्रवेश के समय मोबाइल पर टिकट की सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं। जांच के लिए कर्मचारियों को डिजिटल मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे टिकट का सत्यापन तुरंत हो जाएगा।
कम शुल्क में टिकट बुकिंग
इस नई व्यवस्था से ई-मित्र शुल्क में छूट मिलेगी। पहले जहां छात्रों को 63 रुपए, भारतीय पर्यटकों को 155 रुपए, और विदेशी पर्यटकों को 959 रुपए देना पड़ता था, अब क्यूआर कोड से बुकिंग करने पर इन शुल्कों में क्रमशः 6, 6 और 21 रुपए की बचत होगी।
पर्यटकों को होगा बड़ा फायदा
इस सुविधा से समय की बचत के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुगम और किफायती हो गई है। क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुकिंग पर्यटकों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक विकल्प साबित होगी।
पढ़ें ये खबरें
- सेवा सहकारी समितियों में नियुक्ति की फर्जी लिस्ट हो रही वायरल, सर्व आदिवासी समाज भी आया झांसे में…
- Kriti Sanon ने Kabir Bahia को विश किया बर्थडे, स्टोरी के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे के …
- UP By Election 2024 Voting : हाजी रिजावान का आरोप, कहा- निर्वाचन आयोग की पर्ची से वोट नहीं डालने दे रहे गुंडे, भाजपा बोली- हार का डर सता रहा है
- पंजाब : सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी शुरू, आज से क्लासेस शुरू
- CM डॉ. मोहन ने एक्टर विक्रांत मैसी से Video कॉल पर की बात, कहा- ‘शाम को मंत्रियों के साथ देखूंगा फिल्म’, MP आने का दिया निमंत्रण