Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बीजेपी और उसके नेताओं पर तीखे आरोप लगाए। पायलट ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटरों को पैसे बांटने के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल हर तरह के हथकंडे अपना रहा है, जिसमें हिंसा और पैसे बांटना शामिल है।

चुनाव आयोग करे कार्रवाई
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े को पैसों के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को निष्पक्षता दिखाते हुए सत्ताधारी दल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जनता देख रही है कि बीजेपी कैसे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
समरावता हिंसा पर पायलट का बयान
टोंक के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने और उसके बाद हुई हिंसा पर पायलट ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, पहले सरकार ने न्यायिक जांच की बात की थी, लेकिन अब संभागीय आयुक्त से जांच कराई जा रही है। यह समझ नहीं आता कि सरकार क्या चाहती है। जांच इस बात की होनी चाहिए कि माहौल बिगाड़ने की साजिश किसने की और इससे किसे फायदा हुआ।
संभागीय आयुक्त की जांच बेअसर
पायलट ने संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की घोषणा को खारिज करते हुए कहा कि इससे निष्पक्ष परिणाम आने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, सरकारी अधिकारी खुद अपने अधिकारियों की करतूत की क्या जांच करेंगे? निष्पक्षता चाहिए तो ज्यूडिशरी जांच होनी चाहिए थी।
हिंसा का समर्थन नहीं करता
पायलट ने स्पष्ट किया कि किसी भी पार्टी या व्यक्ति द्वारा की गई हिंसा गलत है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं और आज भी दोहरा रहा हूं कि हिंसा का समर्थन नहीं करता।
विनोद तावड़े का जवाब
उधर, कैश बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े ने मुंबई में सफाई दी। उन्होंने कहा, मैं अपने उम्मीदवार राजन नाइक के बुलावे पर चाय पीने गया था। वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया और मुझ पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। मैंने उनसे कहा कि आप जांच कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैं 40 साल से राजनीति में हूं और कभी पैसों के किसी मामले में शामिल नहीं रहा। राहुल गांधी और सुप्रिया सुले बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं।
कांग्रेस की जीत का दावा
राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम मान के जापान दौरे का दूसरा दिन, भगवंत मान के प्रयासों से राज्य में 400 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुला
- शेयर मार्केट आज फ्लैट रहे, लेकिन मूवमेंट जारी रहा; सेंसेक्स और निफ्टी 20 पॉइंट ऊपर, ऑटो और IT सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी
- Delhi-Dehradun Expressway: अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक ट्रायल पर खुला,100kmph पर भरें रफ्तार, दिल्ली में कोई टोल नहीं
- विदेशी निवेशकों की बदली चाल: FMCG, फाइनेंस, आईटी में जोरदार बिकवाली, टेलीकॉम-ऑयल एंड गैस बने नई पसंद
- IND vs SA T20I : टीम इंडिया से 5 खिलाड़ी बाहर… इन 2 के साथ तो सेलेक्टर्स ने कर दिया ‘धोखा’? फैंस रह गए हैरान

