छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी का आज जन्मदिन है, उनके स्नेहीजन और शुभचिंतकगण संपूर्ण प्रदेश से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, इस विशेष अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अगर हम दृष्टिपात करें हम पाएंगे कि अरुण साव व्यक्ति नहीं संकल्प शक्ति का नाम है. अरुण साहू जी में नेतृत्व का गुण जन्मजात है. अपने छात्र जीवन पश्चात सार्वजनिक जीवन में अपनी जोड़ी इच्छा शक्ति के बलबूते पर उन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित की, मैंने उनके इष्ट मित्रों से उनके विषय में कुछ और अधिक जानने की जिज्ञासा में जब प्रश्न किया तो मुझे उत्तर मिला की अरुण भाई ऐसे व्यक्ति है, जो कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाते और उनका कोई भी कार्य ऐसा नहीं होता जिससे कि किसी को कष्ट पहुंचे, यह नैसर्गिक विशेषता उनमें आरम्भ से ही रही है. सरलता विनम्रता और सह्रदयता की विशेषता श्री साव जी को समकालीन राजनेताओं से थोड़ा अलग बनाती है , उनके व्यक्तित्व में अटल जी का दृढ़ निश्चय , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की दयालुता , एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की एकनिष्ठा को अनुभव किया है , श्री अरुण साव जी ने एकाधिक अवसरों पर अनेक मंचो से इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है , कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी उनके राजनीतिक जीवन के आदर्श हैं , जब पहली बार बिलासपुर लोकसभा से निर्वाचित हुए तब उन्होंने कहा था , पर मेरे लिए गौण है , जनसेवा मेरा प्रथम लक्ष्य है , शायद उनके इसी विशेषता को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया उनके नेतृत्व में वर्ष 2023 का राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा गया , इसमें भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व विजय हासिल हुई , और छत्तीसगढ़ राज्य में डबल इंजन की सरकार का सपना साकार हुआ .
श्री अरुण साव जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि उस संस्कारित शिक्षा से दीक्षित हैं जो व्यक्ति को एक आदर्श राष्ट्र सेवक बनने को प्रेरित करती है .श्रेष्ठ नैतिक मूल्य बोध के साथ राष्ट्र की सेवा का भाव श्री अरुण साव जी जीवन मे छात्र जीवन से ही रहा जो समय के साथ विस्तारित होता रहा . सार्वजनिक जीवन में श्री साव एक सफल अधिवक्ता रहे हैं , उन्हें लोग गरीबों का वकील से भी सम्बोधित करने में संकोच नही करते , अधिवक्ता रहते हुए उन्होंने सदैव पीड़ित पक्ष को निःशुल्क अथवा नाममात्र शुल्क ले कर न्याय दिलाने की पहल की यह गुण उनकी उदारता का प्रमाण है. राजनीति के क्षेत्र में यह विशेषता बहुत बिरले लोग में ही होती है कि रास्ते के साथी को मंजिल में पहुँचकर नही भूलते .श्री साव तब से लेकर अब तक के प्रत्येक साथी को भरपूर सम्मान देते हैं.
ईश्वर से प्रार्थना है श्री साव को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सुख संपन्नता और खुशहाल जीवन के स्वामी वे जीवन पर्यंत बने रहें . इन्हीं अन्यन शुभकामनाओं के साथ. संदीप अखिल (सलाहकार संपादक न्यूज़ 24 / लल्लूराम डॉट कॉम)