शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस विडियो में मंत्री जी ने अजान के लिए अपना भाषण रोक दिया। इसके बाद कलमा पढ़ने लग गए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने नाराजगी जताते हुए माफी मांगने की मांग की है।  

READ MORE: दबंग ने मंदिर में जड़ा ताला, 5 दिन चुप बैठने के बाद महिलाओं ने अपनाया ‘स्त्री-2 फिल्म’ का फॉर्मूला, हाथ में पत्थर लेकर दबंगों के सामने तोड़ा ताला

संस्कृति बचाओ मंच के संरक्षक चंद्रशेखर तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि क्या कभी मंत्री जी ने मंदिर की आरती होने के दौरान अपना भाषण रोका। उन्होंने भाषण रोकने के साथ कलमा पढ़ने को गलत बताया। तिवारी ने कहा कि मंत्री जी नमाज से पहले या बाद में कार्यक्रम कर लेते।उन्होंने गौतम टेटवाल से माफी मांगने की मांग की है।   

अजान के समय रोक दिया भाषण

दरअसल राज्य मंत्री गौतम टेटवाल रविवार को अपने ग्रह नगर राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के म‌ऊ गांव में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र और 49 लाख की लगात से होने वाले अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने गए थे। जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी राज्य मंत्री को मस्जिद में होने वाली नमाज की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया। कुछ देर तक तो‌ लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब लोगों ने अजान की आवाज सुनाई दी तो वो समझ ग‌ए। इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान पूरी होने बाद वापस अपना भाषण शुरू किया। 

अपने बयान पर कायम मंत्री गौतम टेटवाल

अजान पर भाषण रोकने और कलमा पढ़ने के विवाद पर मंत्री गौतम टेटवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्म का सम्मान करना सिखाता है। जो हमारे धर्म के खिलाफ ज्यादती करेगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कलमा पढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे धर्म में वासुदेव कुटुंब की बात कही गई है, कोई विरोध नहीं कर रहा। जो किया वही हमारी संस्कृति है। मैं कट्टर हिंदू हूं और हमेशा रहूंगा, मंत्री जी ने कहा मैं बजरंग दल का अध्यक्ष रहा हूं। 

गौतम टेटवाल के बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन

इधर गौतम टेटवाल के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 
मंत्री गौतम टेटवाल का मैंस्वागत करता हूं। देश और प्रदेश को वह समझ रहे हैं, धर्म को सम्मान दिया है, यही गंगा जमुनी तहजीब रही है। लोगों को बांटने का काम भाजपा, संघ वोटों के लिए करता है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम हैं, ईसाई हैं सब मिलकर देश बनता है। 

टेटवाल को पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने दी नसीहत 

पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गौतम टेटवाल को नसीहत देते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विषय है। इससे राष्ट्रीय कार्य बाधित नहीं होते, मेरे विचार यह है कि कभी भी हमारा काम बाधित नहीं होना चाहिए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m