Rajasthan News: बेटे की मौत के बाद एक मां ने पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे को उसकी बहू ने पानी में जहर घोलकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जांच ये बात सामने आई है कि उक्त महिला का अफेयर पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था. ये पूरा मामला कालवाड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कालवाड़ थाने में एक महिला ने अपनी बहू और उसके कथित प्रेमी पर बेटे को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी रतन सिंह ने मीडिया को बताया कि मां वैष्णो कॉलोनी निवासी ललिता देवी ने अपने बेटे प्रकाश (27) की मौत को लेकर इस्तगासे के जरिए शिकायत दी है.
ललिता ने आरोप लगाया कि, वर्ष 2017 में हुई शादी के कुछ समय बाद ही बहू प्रकाश को लेकर परिवार से अलग निवास रोड पर किराए पर रहने लगी बहू का राकेश नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. प्रकाश ने कई बार बताया था कि, वह इसका विरोध करता तो वे दोनों मारपीट करते और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे.
मां का आरोप है कि 1 अगस्त 2023 को प्रकाश पत्नी वे साथ घर आया था. बहु ने प्रकाश को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बहू और उसवे कथित प्रेमी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें ये खबरें
- VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश; शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा का नाम चेंज करने वाला बिल पेश किया, बापू का नाम हटाने पर विपक्ष का भारी हंगामा, थरूर बोले- राम का नाम बदनाम न करो
- JCB से गौशाला शेड और हनुमान मूर्ति तोड़ी: आरोपी ने संचालक पति-पत्नी की हत्या की दी धमकी… मोहल्लेवासियों ने थाने के बाहर की नारेबाजी
- CG Breaking News : हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम
- लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद BJP नेत्री राधिका खेड़ा ने की मांग, कहा- सौम्या चौरसिया और दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच हो
- जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी


