Rajasthan News: बेटे की मौत के बाद एक मां ने पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे को उसकी बहू ने पानी में जहर घोलकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जांच ये बात सामने आई है कि उक्त महिला का अफेयर पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था. ये पूरा मामला कालवाड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कालवाड़ थाने में एक महिला ने अपनी बहू और उसके कथित प्रेमी पर बेटे को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी रतन सिंह ने मीडिया को बताया कि मां वैष्णो कॉलोनी निवासी ललिता देवी ने अपने बेटे प्रकाश (27) की मौत को लेकर इस्तगासे के जरिए शिकायत दी है.
ललिता ने आरोप लगाया कि, वर्ष 2017 में हुई शादी के कुछ समय बाद ही बहू प्रकाश को लेकर परिवार से अलग निवास रोड पर किराए पर रहने लगी बहू का राकेश नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. प्रकाश ने कई बार बताया था कि, वह इसका विरोध करता तो वे दोनों मारपीट करते और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे.
मां का आरोप है कि 1 अगस्त 2023 को प्रकाश पत्नी वे साथ घर आया था. बहु ने प्रकाश को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बहू और उसवे कथित प्रेमी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: 29 जनवरी को राजस्थान के 45537 गांव रहेंगे बंद, जानें कारण
- छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट : मैनपाट में 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जमने लगी ओस की बूंदें
- Bihar News: खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP से 4 नए चेहरे होंगे शामिल
- Rajasthan News: कोटा में छात्रों के सुसाइड के बाद एक छात्रा लापता, मेडिकल की कर रही थी तैयारी
- महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी खलबली! क्या साथ आएंगे अजित और शरद पवार?