Rajasthan News: बेटे की मौत के बाद एक मां ने पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे को उसकी बहू ने पानी में जहर घोलकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जांच ये बात सामने आई है कि उक्त महिला का अफेयर पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था. ये पूरा मामला कालवाड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कालवाड़ थाने में एक महिला ने अपनी बहू और उसके कथित प्रेमी पर बेटे को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी रतन सिंह ने मीडिया को बताया कि मां वैष्णो कॉलोनी निवासी ललिता देवी ने अपने बेटे प्रकाश (27) की मौत को लेकर इस्तगासे के जरिए शिकायत दी है.
ललिता ने आरोप लगाया कि, वर्ष 2017 में हुई शादी के कुछ समय बाद ही बहू प्रकाश को लेकर परिवार से अलग निवास रोड पर किराए पर रहने लगी बहू का राकेश नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. प्रकाश ने कई बार बताया था कि, वह इसका विरोध करता तो वे दोनों मारपीट करते और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे.
मां का आरोप है कि 1 अगस्त 2023 को प्रकाश पत्नी वे साथ घर आया था. बहु ने प्रकाश को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बहू और उसवे कथित प्रेमी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें ये खबरें
- श्रीमंत झा ने फिर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: केरल में आयोजित नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
- नेत्रहीन युवती से 3 साल तक रेप करते रहे पिता और दोनों भाई, मां ने करवाया गर्भपात ; इस राज्य से सामने आई इंसानियत शर्मसार करने वाली दर्दनाक कहानी
- मंदिरों में वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने वालों की नो एंट्रीः भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील, हिंदू संगठनों ने मंदिरों में लगाए पोस्टर
- थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री
- BBL 2025-26 Full Schedule: बिग बैश लीग के 15वें सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, 14 दिसंबर से आगाज, कब है फाइनल?