Divorce On Mustard Oil: पति-पत्नी के बीच प्यार और तकरार यकीनन एक सिक्कें के दो पहलू हैं। पति-पत्नी के बीच झगड़े होना और फिर सुलझ जाना ये आम बात है। हालांकि यही तकरार अगर लड़ाई और झगड़े तक पहुंच जाए तो रिश्ते में खटास आना और उसकी बात तलाक तक पहुंचना स्वभाविक है। कुछ इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि नौबत तलाक तक आ गई।

Sonamarg Tunnel Video: ‘जन्नत’ में तैयार हुआ सोनमर्ग टनल, 12 KM सुंरग को बनाने की लागत 2700 करोड़ रुपये, PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, इसकी खूबसूरती देखकर आप भी बोल उठेंगे ‘वाह कश्मीर’

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) का है। यहां सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी का रिश्ता तेल की फिसलन में ऐसा फिसला कि नौबत तलाक तक पहुंच गई। हालांकि मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। इसके बाद दोनों के रिश्ते को फिसलने से फिलहाल बचा लिया गया है।

‘मेरी पत्नी बेहद खूबसूरत, उसे निहारना मुझे अच्छा लगता है…’, आनंद महिंद्रा ने काम के घंटों पर जारी बहस के बीच दिया बड़ा बयान, Watch Video

जानकारी के मुताबिक आगरा के रहने वाले इस कपल की शादी 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच जेब खर्च को लेकर आपस में झगड़े होने लगे। पति अपनी बीवी को खर्च के लिए पैसे ही नहीं देता था, जब भी पत्नी उससे हाथ खर्च के पैसे मांगती, पति तुरंत मना कर देता। इसके बाद पत्नी घर में रखे सरसों के तेल को अपने मायके जाकर बेच आती थी, जिसकी भनक पति को लग गई।

कड़कड़ाती ठंड में दिया ऐसा दंड… 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाई, शर्म से रोने लगीं तो महिला प्रिंसिपल ने उसी हालत में घर भी भेजा

जेब खर्च को लेकर हुआ झगड़ा, सरसों के तेल तक कैसे पहुंचा

भनक लगते ही दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और नौबत तलाक तक आ पहुंची। झगड़ा होते-होते एक रोज विवाद ऐसा बढ़ गया कि पत्नी अपने मायके चली गई और बीते दो महीनों से वो मायके में ही रह रही थी। इन बीच पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी, जिसे बाद में परिवार परामर्श केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया। यहां दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया और कपल का तलाक टल गया है। दोनों की काउंसलिंग करने के बाद सरसों के तेल का मामला शांत हुआ।

जिस रस्सी से बेटे ने फांसी लगाई, उसी से पिता भी फंदे पर झूल गयाः पढ़े ये भावुक कर देने वाली खबर, आखिर क्यों आज के युवा ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो रहे?

2-3 लीटर तेल लाता हूं तो पत्नी उसे मायके में बेच देत है

लड़के ने कहा कि जब मैं घर में सरसों का 2-3 लीटर तेल लाता हूं तो पत्नी उसे मायके ले जाती है और वहां बेच देती है। इस पर लड़की ने कहा कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं, इसलिए एक बार 2 लीटर तेल लेकर गई थी, उसी पर कहते हैं कि मैं तेल बेच रही हूं, जबकि मेरे पास खर्चे के लिए पैसे नहीं है।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu

बड़ा अजीब केसः परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बड़ा अजीब केस आया था। लड़का और लड़की की शादी साल 2020 में हुई थी। काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं। वहीं लड़के ने कहा कि मैं गांव का रहने वाला हूं। हमारे खेत में सरसों होती है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m