Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान के किशनगढ़ स्थित ब्लू स्टीलर मार्बल फैक्ट्री में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे तीन मजदूरों में से एक की दम घुटने से मौत (Suffocation Death) हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना अजमेर जिले के किशनगढ़ के मार्बल एरिया में हुई.

जानकारी के अनुसार, मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए रात में कमरे के अंदर अंगीठी जलाई थी. रातभर अंगीठी जलने से कमरे में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी हो गई और जहरीली गैस (Toxic Gas) का स्तर बढ़ गया. सुबह जब मजदूर कमरे से बाहर नहीं आए, तो फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत गांधीनगर थाना पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा कटर की मदद से तोड़ा और बेसुध पड़े मजदूरों को बाहर निकाला. उनमें से एक मजदूर, कृष्ण कुमार यादव (30 वर्षीय), निवासी उत्तर प्रदेश, मृत पाया गया. अन्य दो मजदूर, सत्यनारायण और छोटू, को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है.
एसएचओ सुरेश कुमार सोनी ने मीडिया को बताया कि मार्बल फैक्ट्री के कमरे में मजदूर ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे थे. ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ.
पढ़ें ये खबरें
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश