Government Give One lakh Rupees for Birth To Child: बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को सरकार एक लाख रुपये देगी। हालांकि इसके लिए शर्त ये होगी कि बच्चा एकदम स्वस्थ होना चाहिए। बच्चा कुपोषित नहीं होना चाहिए। शिशु के कुपोषित होने पर महिलाएं इसका लाभ लेने से वंचित रह जाएंगी। इस योजना में केवल वही महिलाएं शुमार होंगी जो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की रेगुलर छात्रा हो। साथ ही महिला की उम्र 25 साल तक होनी चाहिए।

80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज, प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील, लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश

दरअसल ये स्कीम रूस (Russia) की सरकार लेकर आई है। रूस इस समय फर्टिलिटी रेट काफी कम है। फर्टिलिटी रेट कम होने के कारण वहां बच्चे कम पैदा हो रहे हैं। इसके कारण जनसंख्या कमी से जूझ रहा है। महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रूस यह योजना लेकर आया है।

प्रोफेसर का ‘लव जिहाद’ गेम: मुस्लिम प्रोफेसर ने हिंदू छात्रा को व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज भेजे, घर तक पीछा किया और कमरे में…?

रूसी सरकार (Russian Government) अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने पर रकम की पेशकश कर रहा है। यहां 25 साल या उससे कम उम्र की छात्राओं को मां बनने पर 1 लाख रुबल दिए जा रहे हैं। यह योजना 1 जनवरी से शुरू की गई है। इस योजना में केवल वही महिलाएं शुमार होंगी जो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की रेगुलर छात्रा होंगी।

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हो गईं ‘कमला’, संतों ने दिया नया नाम, जानें कौन सा मिला गोत्र – Lauren Powell became Kamala

इसके अलावा छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम और उसे कारेलिया का निवासी होना जरूरी है। योजना में साफ कहा गया है कि बच्चा पैदा होते वक्त एक दम स्वस्थ होना चाहिए। मृत शिशुओं के लिए इस योजना का लाभ छात्राएं नहीं ले पाएंगी।

Sonamarg Tunnel: पीएम मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का 2700 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

कारेलिया से शुरू हुई य़ोजना, 11 नए इलाकों में भी होगा लागू

रूस का कारेलिया ऐसा ऑफर करने वाला अकेला एरिया नहीं है। इसके अलावा भी रूस अपने 11 नए एरिया में इस तरह की योजना लाने जा रहा है।

Indian Army Robotic Dogs: देश की रक्षा करेंगे ‘रोबो डॉग्स’, इंडियन आर्मी डे परेड में दिखेगा इनका जलवा, जवानों के साथ कदम से कदम मिलकार करेंगे परेड, Watch Video

रूस की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से भी कम

आपको बता दें कि रूस की जनसंख्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से भी कम है। उत्तर प्रदेश की 2 लाक 43 हजार वर्ग किमी एरिया में 22 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं। वहीं विश्व का सबसे बड़े देश रूस का क्षेत्रफल 17.1 million km² है। वहीं जनसंख्या सिर्फ 14 करोड़ है। यह रूस के लिए बड़ी चिंता की बात है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m