Amit Shah Attack On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शिरडी में हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक के दौरान अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया। शाह ने उद्धव को विश्वासघाती करार देते हुए कहा कि उनके जैसे गद्दारों को बीजेपी ने घर बैठा दिया है। उन्होंने विपक्ष के साथ गठबंधन करने के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की। साथ ही कहा कि उनकी “वंशवाद और विश्वासघात” की राजनीति को 2024 के विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने निर्णायक रूप से खारिज कर दिया है।

Pig Butchering Scam: जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में भारतीय हो रहे पिग बुचरिंग स्कैम के शिकार, गृह मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट, जानिए यह क्या है और कैसे लोगों को बनता है अपना शिकार

अमित शाह ने जोर देकर कहा कि चुनाव परिणामों ने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है, और यह सुनिश्चित किया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में असली शिवसेना विजयी हो। इसके साथ ही अमित शाह ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा और उन पर 1978 से ही महाराष्ट्र में विश्वासघात की राजनीति शुरू करने का आरोप लगाया। लोगों ने 2024 के चुनावों में शरद पवार की विरासत को 20 फीट नीचे दफना दिया है।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जो द्रोह किया था और बालासाहेब के सिद्धांतों को छोड़ा था। झूठ-फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे। महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे जी को उनकी जगह दिखा दी। मुंबई निकाय चुनाव आ रहा है और शिवसेना (UBT) कांग्रेस से अलग लड़ने वाली है। पूरा इंडी अलायंस एक घमंडिया गठबंधन में बिखरने की शुरुआत हुई है। इसमें महाराष्ट्र का योगदान है। इनका मनोबल टूट गया है। 2025 में हम दिल्ली फतह करेंगे।

80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज, प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील, लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश

देवेंद्र जी हर किसान के खेतों में पानी पहुंचाएंगे

शाह ने आगे कहा कि देवेंद्र जी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब संकल्प लिया था कि महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाना है। उस समय इसकी शुरुआत की और अब दूसरी पूरी टर्म उन्हें मिली है, देवेंद्र जी और मोदी जी मिलकर महाराष्ट्र के हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम करेंगे। शरद पवार इतने साल किसान नेता रहे, देश में मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री रहे, किसान की आत्महत्या से महाराष्ट्र को मुक्त नहीं करा पाए। अगली बार जब भाजपा मैंडेट लेने आएगी देवेंद्र फडणवीस सरकार हर किसान के खेत तक पानी पहुंचा कर आएगी।

प्रोफेसर का ‘लव जिहाद’ गेम: मुस्लिम प्रोफेसर ने हिंदू छात्रा को व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज भेजे, घर तक पीछा किया और कमरे में…?

बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताया जीत का असली सूत्रधार

भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य में पार्टी की भारी जीत का असली सूत्रधार बताते हुए अमित शाह ने कहा कि आप पंचायत से संसद तक पार्टी की जीत के सूत्रधार हैं। आपको भाजपा को अजेय बनाना है, ताकि कोई फिर से उसे धोखा देने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और बड़ी संख्या में महिलाओं और किसानों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m