Maharashtra: महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड (Santosh Deshmukh murder case) पर सियासत जारी है. सरपंच हत्याकांड मामले को लेकर मराठा महासंघ (maratha mahasangh) ने विरोध प्रदर्शन किया. मराठा कार्यकर्ताओं ने जालना (Jalna) में डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) को काले झंडे दिखाए. संघ ने संतोष देशमुख और पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्याओं के लिए उपमुख्यमंत्री से न्याय की मांग की.  

RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता रेप हत्याकांड के ‘राक्षस’ संजय राॅय को उम्रकैद, 162 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को जालना में एनसीपी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विरोध का सामना करना पड़ा.

सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला कुश्ती प्लेयर, बताया क्यों चुनी करीना की बिल्डिंग?

मराठा कार्यकर्ताओं ने सरपंच हत्या मामले का विरोध किया. मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के खिलाफ नारे लगाते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार के सामने मराठा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं. संघ ने सरपंच संतोष देशमुख और पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्याओं के लिए न्याय की मांग की.  

US President Salary: अमेरिकी राष्ट्रपति को सैलरी में मिलते है इतने कराेड़ रुपये, दुनिया के सबसे पावरफुल नेता डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी ये खास सुविधाएं

हाल हीं में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बीड जिले के पालक मंत्री बनाया गया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख ने कहा पालक मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम की यह जिम्मेदारी है कि वह बीड जिले के मसाजोग गांव के प्रधान संतोष देशमुख और परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों का न्याय दिलाएं.

Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, बंदूक पर नहीं मिले आरोपी के उंगलियों के निशान, मृतक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से रेप करने का आरोपी था

दिसंबर में सरपंच की हत्या और सोमनाथ की हिरासत में हुई थी मौत

बता दें कि 9 दिसंबर को मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. सरपंच देशमुख अपने क्षेत्र में पवनचक्की प्रोजेक्ट संचालित करने वाली एक एनर्जी कंपनी को लेकर जबरन वसूली रोकने की कोशिश कर रहे थे. आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या हुई. 

Balwant Singh Rajoana: सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी बलवंत राजोआना की फांसी माफी की मांग पर केंद्र सरकार को फिर दिया समय, कहा- अगर फैसला नहीं हुआ तो हम विचार करेंगे

वहीं परभणी हिंसा मामले में पकड़े जाने के बाद 15 दिसंबर को 35 वर्षीय सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. सोमनाथ सूर्यवंशी पर आरोप था कि उसने संविधान की प्रति का अपमान किया था. राज्य सरकार ने इन दोनों घटनाओं की जांच समिति का गठन किया हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m