(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

मिनी मुंबई में सब भारी

गुत्थी को कई जिलों में फंसी थी, लेकिन संगठन ने दिग्गिजों से सलाह-मशवरा कर बीच का रास्ता निकालने में सफलता हासिल कर ही ली. बाकी सब तो सुलझ गया, लेकिन मिनी मंबई कहे जाने वाले इंदौर के पेंच लाख कवायद के बाद भी नहीं सुलझ सके हैं. बताया जा रहा है इंदौर को लेकर दिग्गज किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. शहर के साथ ग्रामीण की जिम्मेदारी भी अपने समर्थक को ही दिलवाना है और इसी कारण प्रदेश की आर्थिक राजधानी की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही.

इसे भी पढ़ें- पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…

कई आईएएस को खटक रहा है प्रमोशन

एक तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर उपर से प्रमोशन. भला किसे ये नहीं सुहाएगा, लेकिन हाल ही में पदोन्नत हुए कुछ अफसरों को ये रास नहीं आ रहा. कारण उनका पद कलेक्टरी पोस्टिंग से उपर का हो गया है. वर्तमान में सब अफसर कलेक्टरी का जिम्मा संभाले हुए हैं. पदोन्नति होनेसे अब इन अफसरों की कलेक्टरी जाने का खतरा है.

इसे भी पढ़ें- पॉवर गॉशिप: मिलना है लेकिन पर्दे में.. प्रदेश पदाधिकारियों को भी बनना है जिलाध्यक्ष.. एक बाला, एक सीनियर अफसर और फैल गया रायता.. मंत्री जी के स्टाफ में इंग्लिश ट्रांसलेटर

VVIP की घर चोरी लेकिन चोर की नहीं मुखबिर की तलाश

पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरी की घटना को मीडिया में न आए इसके लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन उसके बावजूद भी ये खबर सुर्खियां बन गई. अब निजी सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री की टीम जानकारी जुटाना में लगी हुई है कि आखिर चोरी की खबर मीडिया को किसने लीक की. अलग-अलग जगह पर फोन घनघनाये जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल कामयाबी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें- पॉवर गॉशिप: मुखिया का सलाहकार बनने की जुगत…मंत्री से वजनदार पार्षद…रेंजर से परेशान हुए DFO साहब…पटवारी का एकला चलो का नारा…

पुलिस की अवैध वसूली अफसर दबाने में जुटे

भोपाल के लालघाटी पर ट्रैफिक पुलिस ने गुजरात की एक गाड़ी रोकी और उससे 50 हजार की डिमांड कर दी. करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक पुलिस और ड्राइवर के बीच तोड़ पानी चलता रहा. इस बीच ट्रक मालिक ने सीधे भोपाल पुलिस कमिश्नर को फोन लगा दिया. इसके बाद साहब ने जांच बैठा दी. अब ट्रैफिक के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हुए हैं कि किसी तरीके से खबर बाहर न आए. क्योंकि खबर बाहर आएगी तो जवान पर कार्रवाई करना पड़ेगी. बताया जा रहा है ट्रक मालिक गुजरात ट्रक एसोसिएशन में पदाधिकारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m