सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रोडवेज डिपो परिसर में चाकू चलने की घटना से सनसनी फैल गई है. घायल व्यक्ति रोडवेज बस का चालक बताया जा रहा है. जबकि, चाकू से हमला करने वाला हमलावर भी चालक बताया गया है. जिसे माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. घटना के बाद घायल चालक को आनन-फानन में लहु-लूहान स्थिति में ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025ः मौनी अमावस्या पर महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संत सबसे पहले करेंगे ‘अमृत स्नान’, जानिए कब-किस के अखाड़े के संन्यासी लगाएंगे डुबकी

बता दें कि धीरेन्द्र मिश्रा जिले के संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवढ़िया, दीपनगर गांव के निवासी हैं और मिर्जापुर डिपो में चालक हैं. जिनका मंगलवार को दोपहर में किसी बात को लेकर रोडवेज डिपो के ही दूसरे चालक अफाक से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद अफाक ने धीरेंद्र मिश्रा पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिससे वह लहू-लुहान होकर गिरकर तड़पने लगा.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी, अयोध्या समेत इन रास्तों से महाकुंभ आने वालों को कई किलोमीटर तक चलना होगा पैदल, जाने से पहले जान लें डिटेल…

घटना के बाद रोडवेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. घायल चालक धीरेंद्र मिश्रा को आनन-फानन में तत्काल सहयोगी कर्मचारी ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक हालत को देखते हुए तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘भूलकर भी हमको छेड़ना मत, हम छोड़ेंगे नहीं,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मौलवी शहाबुद्दीन को दी चेतावनी, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?

घायल चालक धीरेंद्र मिश्रा के परिजनों ने बताया कि हमलावर चालक आफक, जो मिर्जापुर का ही रहने वाला है. माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार है. इसके पहले वह प्रयागराज डिपो में था. सवारी बिठाने को लेकर कुछ माह पूर्व धीरेंद्र मिश्रा से उसका विवाद हुआ था. मंगलवार को मौका मिलने पर उसने धारदार हथियार से धीरेंद्र पर प्राणघातक हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर अफाक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.