झांसी. एक युवक को अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाना महंगा पड़ गया. युवक 100 रुपए जीतने के लिए तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- टूटे पैर, फूटी आखें और प्राइवेट पार्ट में… दरिंदों ने रेप कर युवती को नाले में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला रक्सा थाना अंतर्गत पुनावली कला गांव का है. जहां 45 वर्षीय उत्तम राजपूत नाम के शख्स ने पहले अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी. उसके बाद उसने अपने दोस्तों से तालाब पार करने की शर्त 100 में लगाई. दोस्तों ने शर्त लगाते हुए कहा कि बिना कपड़े उतारे तालाब को पार करना है.

इसे भी पढ़ें- लव, SEX और खूनी स्टोरीः भांजे को दिल हार बैठी मामी, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, मामा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो…

इस दौरान युवक ने अपने दोस्तों की शर्त मानकर तालाब में चला गया. जैसे ही युवक तालाब में कुछ दूर पहुंचा, वह डूबने लगा. जिसे देखकर उसके दोस्त मौके से फरार हो गए. युवक को जब वहां मौजूद लोगों ने डूबते देखा तो चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद लोगों ने मिलकर उसे डूबने से बचाने की कोशिश भी की, लेकिन काफी देर हो चुकी. युवक की जान जा चुकी थी.