IND vs ENG ODI, Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं. वो इस सीरीज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.
IND vs ENG ODI, Virat Kohli: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबके चहेते विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं. हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 4-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके बाद अब दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. यह सीरीज भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास होगी, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इस सीरीज में विराट के निशाने पर एक महारिकॉर्ड रहने वाला है.
दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए मैच खेला था, लेकिन सिर्फ 6 रन बना सके. ऐसे में वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर फैंस और टीम की उम्मीदें होंगी. अगर कोहली का बल्ला चला तो समझिए कुछ बड़ा होगा. उनके पास 14000 वनडे रन पूरे करने का बढ़िया मौका है.वह इस मुकाम से सिर्फ 94 रन दूर हैं.
अगर विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो सबसे तेज 14000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकता है. अभी सबसे तेज 14 हजार रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 350 पारियों में यह कमाल किया है. दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्हें 378 पारियां लगी थीं. वहीं विराट कोहली 283 पारियों में 94 रन बनाकर सबसे तेज 14 हजार रन पूरे कर सकते हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
- कुमार संगकारा- 14234 रन
- विराट कोहली- 13906 रन
- रिकी पोंटिंग- 13704 रन
- सनथ जयसूर्या- 13430 रन
भारत बनाम इ्ंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें