Jagadguru Shri Sant Tukaram Maharaj: जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के ग्यारहवें वंशज शिरिश महाराज मोर (Shirish Maharaj Mor) ने आत्महत्या कर ली है। शिरिश महाराज ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

JCB और हाथी के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो, गजराज ने जेसीबी मशीन को कई फीट ऊपर उठाकर पटका, Watch Video

आत्महत्या की घटना से देहुगांव में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल देहरोड पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिरिश महाराज अपने रूम में सोए थे। सुबह जब उनको उठाने के लोए परिवार के लोग गए तो उन्होंने अंदर जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने कुछ देर बाद दरवाजा तोड़ दिया।

छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं

दरवाजा तोड़ने के बाद परिजनों ने जब सामने की ओर देखा तो शिरिश महाराज पड़े थे। हालांकि, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

IAS Transfer Breaking News: 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए राज्यपाल के सचिव, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह वित्तीय बाधाओं से आत्महत्या कर रहे हैं। शिरिश महाराज संत तुकारम महाराज के ग्यारह वंशज थे। उनके पास निगडी में इडली रेस्त्रां भी था। परिवार में उनके अलावा मां और पिता हैं। उनकी पिछले महीने शादी तय हुई थी। शादी अप्रैल या मई में आयोजित की जानी थी, लेकिन शादी से पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m