पंजाब में नशे के रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कई पहल किए जा रहे है। इसी कड़ी में संगरूर जिले के खिलरियां गांव में पंचायत द्वारा अनोखा प्रस्ताव पारित किया गया है। गांव की दुकानों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं बेचा जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें : होशियारपुर पुलिस की बड़ी सफलता… नशीले पदार्थों सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

सरपंच ने अपनी पंचायत के साथ मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए जो संकल्प रखे हैं। गांव के नवनियुक्त युवा सरपंच ने गांव व ग्राम पंचायत में किसी भी तरह का नशीला पदार्श की बिक्री नहीं किए जाने को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गांव की दुकानों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं बेचा जाएगा। जैसे बीड़ी, जर्दा, तंबाकू, कूल लिप आदि पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन प्रस्तावों को अलग से पंजीकृत करवाया, तांकि इन प्रस्तावों का उल्लंघन करने वालों से उसकी जो फंड राशि आएगी वो सरकार व पंचायत के बीच बांटी जाएगी।

ग्राम पंचायत और एन.आर.आई. के सहयोग से एक स्टेडियम का निर्माण किया गया है। सरपंच ने कहा कि एन.आर.आई. वीरों की मदद से इस स्टेडियम में जिम उपकरण और अन्य चीजों की व्यवस्था भी की जाएगी।

पढ़ें पंजाब राज्य की लेटेस्ट खबरें