चंद्रकांत/बक्सर: पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बुधवार की सुबह पुराना भोजपुर स्थित आंबेडकर नगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे. हालांकि नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

मौके पर हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी मोहन यादव मुख्य सड़क को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे, तभी गलत लेन से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के स्वजन और आक्रोशित लोगों ने पटना बक्सर फोरलेन को जाम कर नारेबाजी करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस दौरान दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर थाना पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जेडीयू पर कसा तंज, कहा- ‘भाजपा की आईडियोलॉजी को जदयू परोसता है’