![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आज केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस चर्चा में किसानों ने अपनी मांगों को विस्तार से सरकार के सामने रखा। हालांकि, किसान नेताओं के मुताबिक बैठक सकारात्मक रही।
केंद्र की ओर से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों से बातचीत की, जबकि पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक भी बैठक में मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और इस बैठक में उनकी विभिन्न योजनाओं को प्रस्तुत किया गया। साथ ही, किसानों की मांगों पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई। हालांकि, लंबी चर्चा के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बैठक में शामिल होना था, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके। अब वे 22 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में मौजूद रहेंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/punjab-farmer-protest.png)
डल्लेवाल बोले – अनशन जारी रहेगा
बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। हालांकि, यह बैठक चंडीगढ़ में होगी या दिल्ली में, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों ने मजबूती से अपनी बात केंद्र सरकार के सामने रखी है, लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका अनशन जारी रहेगा।
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने कहा कि अगली बैठक चंडीगढ़ में हो सकती है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बैठक में किसानों की मांगों को सुना गया और केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि डल्लेवाल जी अपनी पोती के निधन के बावजूद बैठक में शामिल हुए, जो उनके संकल्प को दर्शाता है।
- New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 लोगों की मौत, 10 घायल; PM मोदी और गृहमंत्री ने जताया दुख
- ग्रीष्मकालीन राजधानी में विकास ने पकड़ी रफ्तार! मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में यूरोपियन वेजिटेबल उत्पादन को दिया जा रहा बढ़ावा
- ‘लट्ठ निकाल… तेरी ऐसी-तैसी कर दूंगा’, सिंचाई विभाग के SDO ने की किसान को कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश, अफसर की दबंगई का Video Viral
- जरा संभलकर… आगे अजगर घूम रहा है! 30 फीट लंबे सांप को खोजने शहर में लगाए गए पोस्टर, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
- जहां पर भगवाधारी सरकार नहीं वहां… हैदराबाद MLA टी राजा ने की CM डॉ. मोहन की तारीफ, बोले- नाम बदलने का निर्णय लेने में चाहिए काफी दम