आदर जैन- अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी, कहा थी करीना कपूर और आलिया भट्ट
आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस फक्शन में नीतू कपूर और रिद्धिमा नजर आईं. हालांकि, करीना कपूर और आलिया भट्ट तस्वीरों से गायब दिखीं.
इस फोटो में रिद्धिमा मेहंदी लगे हाथ फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने बहुत मिनिमल मेहंदी लगाई है.
रिद्धिमा ने अपनी बुआ रीमा जैन के साथ भी पोज किए. दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.
आदर संग रीमा की क्यूट बॉन्डिंग देखते ही बनती है. आदर और अलेखा उन्हें किस करते नजर आए.
भाभी अलेखा संग भी रिद्धिमा ने फोटोज शेयर किए. अलेखा को हैवी जूलरी में देखा गया.
वहीं रिद्धिमा की बात करें तो वो येलो कलर के सूट में दिखीं.
IPL के इस स्टार खिलाड़ी का तलाक, जानिये पत्नी ने क्यों अलग किया रास्ता
Learn more