राज्य के विभिन्न जिलों में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतर जिलों में तड़के वर्षा शुरू हुई और इसके बाद दिनभर बीच में बूंदाबांदी होती रही। वर्षा के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली। रात को जिलों में फिर से कहीं-कहीं तेज वर्षा हुई।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार जिला अमृतसर में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 30 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। लुधियाना में वीरवार सुबह तक सात एमएम वर्षा हुई, जबकि शाम 6.30 बजे के बाद दोबारा से तेज वर्षा शुरू हो गई।
होशियारपुर में 6.5 एमएम, रूपनगर और पठानकोट में एक एमएम, फिरोजपुर में 0.5 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। इससे पहले जिला बठिंडा में दिन का तापमान सबसे अधिक 25.1 डिग्री सेल्सियस, जिला रोपड़ का अधिकतम तापमान 23.9, मोहाली का 23.5, फाजिल्का का 23.2, पटियाला का 22.5, लुधियाना का 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज से 26 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार आज यानी शुक्रवार से 25 फरवरी तक मौसम ड्राई रहेगा। 26 फरवरी से मौसम में फिर से बदलाव आएगा। इस दिन कुछ-कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है।
ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े
वीरवार सुबह तेज आंधी और वर्षा के साथ मौसम के करवट बदलने के बाद से लोगों ने ठंड से बचने के लिए एक बार फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वीरवार को सुबह 4 बजे से दो घंटे तक रुक-रुक कर हुई बरसात से ठंडक बढ़ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही वर्षा और आंधी की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई।
दिनभर बादल और सूरज की आंख-मिचौली चलती रही। कभी तेज धूप से गर्मी महसूस हुई, तो कभी ठंडी हवाओं ने ठंड का अहसास करा दिया। फरवरी में लगातार बढ़ रहे तापमान पर इस वर्षा ने ब्रेक लगा दिया और एक बार फिर ठंडक लौट आई। वर्षा के साथ चलीं ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया।
- योगीराज में जातीय नफरत का बीज…PWD कार्यालय में बाबू की पिटाई पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जानिए पोस्ट कर क्या कहा?
- “बने खाबो – बने रहिबो” अभियान : छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा पर जोर देने जगह-जगह खाद्य विभाग ने दी दबिश, तीन दिन में 1978 नमूनों की जांच, जानिए कहां-कहां हुई कार्रवाई
- प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर उद्धव ठाकरे बोले- कौन दोस्त और दुश्मन स्पष्ट करे सरकार ; कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलना ही सच्ची देशभक्ति
- CG NEWS: सर्चिंग के दौरान बस्तर फाइटर के जवान पर भालू ने किया हमला, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया अस्पताल
- दोस्त बना दोस्त का कातिल: शराब पीते समय पत्नी पर की अश्लील टिप्पणी, गुस्से में उतार दिया मौत के घाट