चिकनकारी साड़ी में क्या खूब जचीं नीता अंबानी, सास ने दिखाई हीरा-पन्ना की चमक
अंबानी खानदान की बहुओं का श्रृंगार पन्ना-हीरों के बिना अधूरा ही लगता है
जिसका उदाहरण बड़ी बहू श्लोका मेहता के बाद अब सास नीता अंबानी ने दिया है
चिकनकारी साड़ी के साथ पन्ना और डायमंड से बना हार पहनकर उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली
नीता मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन ऑफ वाइट लखनऊ चिकनकारी साड़ी में नजर आईं है
नीता अंबानी ने जूलरी में 'विंटेज पोर्ट्रेट-कट डायमंड और ओल्ड माइन कोलंबियन एमराल्ड नेकलेस' पहना था
इस हार में नक्काशीदार कोलंबियाई पन्ना मोतियों की 2 लेयर हैं, जिसके बीच में एक पोर्ट्रेट-कट हीरा है
Bollywood’s Richest Kapoor: कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
Learn more