न करीना, न रणबीर और न करिश्मा, तो कौन है कपूर खानदान में सबसे अमीर ...

बॉलीवुड में कपूर खानदान बोले तो सीधे उनकी चार पीढ़ियां याद आती हैं.

परंपरागत रूप से परिवार के तमाम सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी रूप में सक्रिय है.

रणबीर और करीना कपूर तो वर्तमान में बॉलीवुड के तगड़ी फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल हैं.

पर क्या आपको पता है, इस खानदान में सबसे अमीर सदस्य कौन है?

नेटवर्थ के मामले में कपूर खानदान के टॉप सदस्यों में रणबीर का नंबर तीसरा है. उनकी नेट वर्य 345 करोड़ रुपए बताई जाती है.

दूसरी सबसे अमीर सदस्य हैं करीना. सैफ अली खान की बेगम करीना की नेट वर्थ 500 करोड़ रुपए है. 

कपूर फैमिली के वर्तमान में सबसे अमीर सदस्य का नाम है, आलिया भट्ट उनकी नेट वर्थ करीब 550 करोड़ रुपए है.

Karanveer Mehra ने Bigg Boss 18 की प्राइज मनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- अब तक नहीं मिले 50 लाख रुपए …