Ship Collision: ब्रिटेन में बड़ा समुद्री हादसा हो गया. यहां पूर्वी इंग्लैंड (East of England) के तट पर तेल टैंकर और मालवाहक जहाज में भीषण टक्कर हुई, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई. इस घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई लाइफ बोट जहाजों और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर को घटना स्थल में भेजा गया है. इस हादसे में 23 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है.

होली के बाद शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट

पोर्ट ऑफ ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 शवों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया. चालक दल के कुछ सदस्य अब भी लापता हैं.

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, एक तटरक्षक विमान और पास के जहाजों को भी उत्तरी सागर में भेजा गया है. वेसल फाइंडर के अनुसार, टैंकर पर अमेरिकी झंडा लगा हुआ था और उस पर केमिकल और तेल लदा हुआ था. इसका नाम एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट बताया जा रहा है. मालवाहक जहाज और कंटेनर जहाज सोलोंग, स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था. दोनों की बीच टक्कर हो गई.

कानून व्यवस्था पर विधानसभा में हंगामा, राज्य में बढ़ते अपराध पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, प्रश्नकाल वाॅकआउट

पोर्ट ऑफ ग्रिम्सबी ईस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रायटर्स को बताया कि 13 शवों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों की स्थिति गंभीर हैं. बीबीसी ने स्टेना बल्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक हेनेल के हवाले से पुष्टि की है कि टैंकर पर सवार सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m