
मुंबई. बॉलीवुड में सबसे कूल एक्स के तौर फेमस Hrithik Roshan और Suzanne Khan (सुजैन खान) 2014 में अलग हुए थे, लेकिन तब से दोनों अच्छे दोस्त बने हुए हैं और एक-दूसरे के बारे में खुलकर बातें करते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक्स वाइफ और खास दोस्त सुजैन के लिए एक लंबा और दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर Suzanne Khan (सुजैन खान) ने अपनी लाइफ में एक नया माइलस्टोन अचीव किया है. उन्होंने अपने वेंचर को हैदराबाद में एक नए स्टोर के साथ एक्सपैंड किया है. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि सुजैन ने इस खूबसूरत स्टोर को कैसे डिजाइन और कंसेप्चुअलाइज किया है. इस वीडियो के साथ ऋतिक ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने सुजैन की मेहनत और टैलेंट की तारीफ की है.
Hrithik ने लिखा, ‘तुम्हारा टैलेंट चमकता है’
‘ड्रीम्स टू रियलिटी. तुम पर बहुत गर्व है, सुजैन, मुझे याद है 20 साल पहले, तुम इसी आइडिया के बारे में ड्रीम किया करती थी. आज जब तुम हैदराबाद में अपना दूसरा प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हो, तो मैं उस छोटी बच्ची को सलाम करता हूं जिसने इतने साल पहले इतना बड़ा सपना देखा था. तुम्हारी मेहनत तो दिखती ही है, लेकिन सबसे ज् यादा तुम्हारा टैलेंट चमकता है. वर्ल्ड-क्लास, सच में. मैं तो स्टोर की डिजाइन, प्रेजेंटेशन और विजन देखकर दंग रह गया.. इस विजन को शेयर करने वाले सभी पार्टनर्स को ढेर सारी बधाइयां और भी ज्यादा सक्सेस मिले आप सबको.’
बच्चों की को-पेरेंटिंग
कई साल पहले अलग होने के बावजूद ऋतिक और सुजैन की दोस्ती बनी हुई है और दोनों एक-दूसरे की सक्सेज पर हमेशा खुश रहते हैं. बात करें पेरेंटिंग की तो फिलहाल ऋतिक और सुजैन साथ मिलकर अपने दोनों बच्चों की को पेरेंटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें-
- लोरमी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ पद और गोपनीयता की ली शपथ, उपमुख्यमंत्री साव ने जनता का जताया आभार, कहा- ” सभी की सहभागिता से तेजी से होगा क्षेत्र का विकास”
- Mauganj ASI Death: हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को 1 करोड़ की राशि देगी सरकार, CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान
- हरे रामा हरे कृष्णा… आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के साथ संकीर्तन करने लगे सिंगर सोनू निगम, देखें VIDEO
- छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव 2025 : चेंबर चुनाव को अग्रवाल समाज को नहीं मिला प्रतिनिधित्व, 11 सदस्य अब बनाएंगे रणनीति
- PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली और 15 हजार की होगी कमाई, जानें कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा