Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के डीजीपी उत्कल रंजन साहू मंगलवार को आरपीएससी में प्रमोशन संबंधी बैठक में शामिल होने अजमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत की। पुलिसकर्मियों द्वारा होली कार्यक्रम के बहिष्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की हर मांग पूरी हो जाए, यह संभव नहीं है।

पुलिसकर्मियों ने विरोध का रास्ता क्यों अपनाया?
डीजीपी साहू ने सवाल उठाया कि पुलिसकर्मियों ने अचानक विरोध का कदम क्यों उठाया? उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पुलिसकर्मियों से बातचीत हुई है, और जो तथ्य सामने आए हैं, उन पर जयपुर लौटकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “यदि कोई मांग थी, तो सही तरीका क्यों नहीं अपनाया गया? त्योहार के दिन पुलिसकर्मियों ने बहिष्कार किया, यह सबको पता है। लेकिन इसे अचानक विरोध के रूप में क्यों ले जाया गया?”
“हर सेवा में मांगे चलती रहती हैं”
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि सरकारी व्यवस्था में हर व्यक्ति की हर मांग पूरी नहीं हो सकती। कुछ मांगें पूरी होती हैं, कुछ रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विरोध का इतना बड़ा कदम उठाना उचित नहीं था। फिलहाल किसी तरह का नया विरोध नहीं है, लेकिन पुलिसकर्मियों की मांगें अब भी बनी हुई हैं।
जयपुर लौटकर होगी कार्रवाई
साहू ने कहा कि अजमेर रेंज के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बातचीत के दौरान सामने आए तथ्यों पर जयपुर लौटकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में अब आएंगी DEVI से भी छोटी बसें, प्रदूषण पर लगेगा ब्रेक! रेखा सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- पीएम ने वाइब्रेंट गुजरात की रीजनल समिट का उद्घाटन किया: राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में दो दिन का आयोजन, 22 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए
- ‘लोक की हार हुई, तंत्र जीता’, दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहां- मैं तब तक कुछ नहीं बोलूंगा…
- भोपाल का ‘रहमान डकैत’ गुजरात में गिरफ्तार; 6 राज्यों की पुलिस को थी इसकी तलाश, 14 राज्यों में फैला रखा है क्राइम का नेटवर्क
- बाघ पकड़ने का दावा फर्जी, सोशल मीडिया पर डर फैलाने की साजिश बेनकाब, वीडियो वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई


