कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी की याचिका पर हाईकोर्ट ने भोपाल कलेक्टर समेत अन्य को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने मेनका गांधी के भाई विवेक सिंह, भोपाल कलेक्टर समेत अन्य को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर तहसील के लाऊखेड़ी स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मेनका गांधी और उनके भाई विवेक सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मेनका गांधी ने भोपाल निवासी भाई विवेक सिंह पर गलत तरीके से जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। मेनका गांधी और उनकी बहन अंबिका शुक्ला ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की बेंच में सुनवाई हुई हैं।

इंदौर बेटमा में मंदिर विवाद का सच आया सामनेः दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन से नहीं गर्भगृह में जाने से

मेनका व उनकी बहन को पक्षकार नहीं बनाया

हाईकोर्ट ने मेनका और उनकी बहन अंबिका शुक्ला की अपील पर अनावेदक भोपाल निवासी वीएम सिंह, कलेक्टर भोपाल व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि लाउखेड़ी की जमीन पर मेनका के ममेरे चचेरे भाई ने पहले हाईकोर्ट से नामांतरण करवाने का एक आदेश करवाया। इस मामले में उन्होंने मेनका व उनकी बहन को पक्षकार नहीं बनाया। उनकी जानकारी में लाए बिना ही जमीन का नामांतरण अपने नाम करा लिया। इसलिए हाईकोर्ट में अपील पेश की।

शरबत जिहाद पर सियासतः दिग्विजय बोले- शरबत बेचने बाबा रामदेव हिंदू-मुस्लिम कर रहे,

भाजपा नेता को पुलिस ने डंडे से माराः सिर पर लगे 10 टांके, एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया लाइन अटैच, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H