रवि रायकवार, दतिया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज छतरपुर से दिल्ली जाते वक्त दतिया में रुके। देवी शक्तिपीठों में शामिल दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंच कर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और पीठ परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन कियाl

‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर.. कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ के’, ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज Viral, 

इस दौरान वहां पर दुधमुंहे बच्चे के साथ ड्यूटी पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर (टीआई) के बच्चे को गोद में लेकर न सिर्फ दुलारा बल्कि आशीर्वाद भी दिया। बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं जब भी यहां से निकलता हूं माता भगवती से आशीर्वाद जरूर लेता हूं, माता की मुझ पर विशेष कृपा भी हैl उन्होंने कहा कि- मैंने मां पीतांबरा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है। 

पीतांबरा पीठ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्रीः मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बोले- अगर हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो यहां भी बांग्ला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H