नई दिल्ली. जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की 100वीं बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना को दुनिया को स्तब्ध करने वाला बताते हुए कहा कि इसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की दिशा ही बदल दी. हमें स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अदा की गई कीमत को कभी नहीं भूलना है.
जलियांवाला बाग नरसंहार की सौवीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
13 अप्रैल 1919 में अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में रॉलेट एक्ट के विरोध में आयोजित सभा में मौजूद निहत्थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं. इस हत्याकांड में 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे, वहीं 1,500 से भी ज़्यादा घायल हुए थे.
Today is the centenary of the brutal Jallianwalla Bagh massacre, a day of infamy that stunned the entire world and changed the course of the Indian freedom struggle.
The cost of our freedom must never be forgotten.
#JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/f13691imZd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2019