Rajasthan News: पाकिस्तान की ओर से जारी तनावपूर्ण हालातों के बीच राजस्थान सरकार ने युद्ध स्तर की तैयारियों के तहत बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया।

जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम शर्मा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार, केंद्र और सेना के साथ लगातार समन्वय में है। उन्होंने कहा, “आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संभावित आपात परिस्थितियों के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।”
स्पेशल वॉच जोन घोषित
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों और सैन्य हमलों को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर को ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित किया गया है। इन इलाकों में पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन को 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
बॉर्डर जिलों को इमरजेंसी फंड
मुख्यमंत्री ने निम्न जिलों के लिए आपातकालीन राहत फंड की घोषणा की:
- जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर: ₹5 करोड़
- फलौदी, जोधपुर, हनुमानगढ़: ₹2.5 करोड़
इस फंड का उपयोग आपदा से निपटने के लिए जरूरी उपकरण, मेडिकल संसाधन और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में किया जाएगा।
तत्काल रिक्त पद भरने और अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद्य, चिकित्सा, बिजली, जल और सुरक्षा सेवाओं से जुड़े रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही:
- अतिरिक्त आरएसी और होमगार्ड कंपनियां तैनात की जाएंगी।
- अतिरिक्त फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवाएं सक्रिय रहेंगी।
- सभी अस्पतालों में दवाओं और ब्लड बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
जनता से अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन के माध्यम से प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए
- CG Police Tranafer : बड़े पैमाने पर TI, SI, ASI, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल्स का तबादला, देखें सूची…
- पाक ने तनिक देर की होती तो… ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाले DGMO ने बताई सेना के अंदर की बात