कुंदन कुमार/पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जीत का दावा करती नजर आ रही है. आज बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए गठबंधन के साथ है और जिस तरह से बिहार में डबल इंजन की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ कर रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि जनता कहीं ना कहीं एनडीए गठबंधन का ही साथ देगी.
‘एनडीए गठबंधन जीतेगी 225 से ज्यादा सीट’
वहीं, उन्होंने कहा कि जातीय समीकरण साधने के लिए हमारी पार्टी कहीं भी कुछ नहीं कर रही है, जो लोग जातीय समीकरण को आधार बनाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जनता इस बार उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें