विक्रम मिश्र, बलिया. जिले से भाजपा नेता की बेहूदगी का एक वीडियो सामने आय़ा है. वायरल वीडियो में चीनी मिल के चेयरमैन और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपनी सीमाओं को भूलकर बार-बाला के साथ अय्याशी करते नजर आए. नेता जी अय्याशी करने में इतने मग्न हो गए कि उनको अपनी उम्र की भी लिहाज नहीं रहा. अपनी बेटी की उम्र की लड़की को किस करते और उसके प्राइवेट पार्ट को दबाते नजर आए. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या भाजपाराज में महिलाओं का ऐसे ही सम्मान किया जाता है?

इसे भी पढ़ें- ‘नतीजा’ निगल गई जिंदगीः इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुआ छात्र, दूसरे दिन फांसी लगाकर दे दी जान

बता दें कि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बब्बन सिंह रघुवंशी एक कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ अश्लीलता की तमाम हदों को पार करते दिखे. लोगों के बीच वो बार-बाला के साथ गलबहियां करते और किस करते दिखे. इतना ही नहीं बेहूदगी की हद तो तब और पार कर दी जब बार-बाला को अपनी गोद में बिठाया और उसके प्राइवेट पार्ट को दबाने लगे.

इसे भी पढ़ें- हां भाई…आ गया स्वाद! पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने किया था पोस्ट, फिर पुलिस ने ऐसे उतारा प्यार का भूत कि चिल्लाने लगा भारत माता की जय

जानकारी के अनुसार, बब्बन सिंह रघुवंशी बांसडीह से भाजपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं. साथ ही इनको मंत्री दयाशंकर का करीबी भी माना जाता है. भाजपा नेता की अश्लीलता ने न सिर्फ सभ्य समाज को शर्मसार किया है, बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मान का ढकोसले की भी पोल खोल दी है. सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि खुद को संस्कारी पार्टी बताने वाली बीजेपी में ऐसे ही नेता हैं? जो बेहूदगी करने में जरा भी शर्म नहीं करते! राम राज्य की परिकल्पना करने वाले नेताओं के विचार क्या ऐसे होते हैं?