भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में एक सफेद बाघ शावक की मौत हो गई। मृतक बाघ शावक में मार्च से लकवा के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
गौरतलब है कि उसे डायग्नोस्टिक इमेजिंग, दवा और पौष्टिक भोजन सहित नियमित चिकित्सा देखभाल दी जा रही थी।
पिछले साल 2 नवंबर को रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया था। हालांकि, बाघ शावक की मौत पिछले शनिवार की रात को हो गई। नंदनकानन के उप निदेशक सनथ कुमार नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।
मृत्यु के बाद नंदनकानन चिड़ियाघर में बाघों की संख्या घटकर 27 हो गई है। जिनमें से 18 सामान्य रंग के बाघ, पांच सफेद बाघ और 4 मेलेनिस्टिक बाघ हैं।
गौरतलब है कि रूपा के अन्य शावकों में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। नंदनकानन के अधिकारियों ने बताया कि बीमारी के खिलाफ जांच और उपचार जारी है।
- बिहार में जिंदा आदमी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा! मुंह से निकल रहा था खून, ड्यूटी छोड़ भागने लगे डॉक्टर
- Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए अपने शहर का रेट
- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को मिली बड़ी उपलब्धि, नैक ने दिया A+ ग्रेड
- इंदौर में दर्दनाक हादसा, बारिश में दीवार गिरने से 3 लोगों की दबकर मौत
- Asia Cup 2025: बाबर आजम को ठुकराया, 15.11 की औसत वाले ‘फुस खिलाड़ी’ को दी जगह, कहीं उल्टा ना पड़ जाए PCB का ये दांव