लुधियाना. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। हालांकि, मीडिया में चर्चा थी कि आरोपियों ने उनके साथ बलात्कार भी किया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। पुलिस उसे यूएई से वापस लाने की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मेहरों घटना वाले दिन ही यूएई फरार हो गया था।
पुलिस ने अमृतपाल सिंह मेहरों के दो साथियों को, जिन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया था, पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता चला कि मेहरों घटना के दिन अमृतसर हवाई अड्डे से यूएई भाग गया। उसे हवाई अड्डे तक पहुंचाने में दो लोगों ने मदद की थी। इनमें से एक की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने रणजीत सिंह के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

कनाडाई इन्फ्लुएंसर सुरलीन के खुलासे
कनाडा की इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कमल कौर भाभी तीन साल पहले विदेश में बसना चाहती थीं और इस बारे में उनसे बात भी की थी। भारत में टिकटॉक बैन होने के कारण वह विदेश जाकर टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करना चाहती थीं। सुरलीन ने यह भी कहा कि कमल कौर ने उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में बताया था।
सुरलीन ने दावा किया कि कमल कौर का एक बॉयफ्रेंड भी था। हाल ही में कमल कौर की एक वायरल वीडियो में एक लड़के की हंसी की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि, सुरलीन ने उसका नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वीडियो में चल रहा गाना दो महीने पहले रिलीज हुआ था, जिससे पता चलता है कि कमल कौर उस समय अपने बॉयफ्रेंड से मिली थीं।
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग