तरनतारन पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर विदेशी नंबरों से फोन कर भोले-भाले लोगों को धमकाकर फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, भिखीविंड थाना क्षेत्र में गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देने वाले दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
जमीन विवाद में धमकी का मामला
एसपी (इन्वेस्टिगेशन) अजय राज सिंह ने बताया कि झबाल थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी सहजबीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका चाचा निशान सिंह लंबे समय से उनकी जमीन ठेके पर ले रहा था। सहजबीर ने यह जमीन निशान सिंह से वापस लेकर किसी और को ठेके पर दे दी। इसके बाद उन्हें विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन आने शुरू हुए, जिसमें जमीन वापस निशान सिंह को देने की मांग की जा रही थी। पुलिस की तकनीकी जांच में पता चला कि निशान सिंह और गुरसाहिब सिंह ने मिलकर एक फर्जी विदेशी नंबर बनाकर सहजबीर को धमकाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती की मांग
एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि भिखीविंड थाने में फिरौती मांगने के दो मामले दर्ज किए गए। पहले मामले में प्रीतम सिंह ने शिकायत की कि गोल्डी बराड़ का नाम लेकर विदेशी नंबर से 35 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जांच में पता चला कि वल्टोहा निवासी मंदीप सिंह, जो वर्तमान में दुबई में रह रहा है, ने यह कॉल की थी। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

दूसरे मामले में, आढ़ती सुधीर सैनी ने शिकायत की कि गोल्डी बराड़ का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जांच में सामने आया कि फरंदीपुर गांव निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी, जो इस समय दुबई में है, ने यह धमकी दी थी। उसके खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
एसपी अजय राज सिंह ने कहा कि जैसे ही ये दोनों आरोपी भारत लौटेंगे, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि फर्जी विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर धमकी देने और फिरौती मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- टोक्यो से ओसाका की यात्रा : CM विष्णु देव साय ने बुलेट ट्रेन में किया सफर, देखें Video
- राहुल गांधी को तेजस्वी पर भरोसा नहीं? CM बनाने से किया इंकार! जानें पत्रकारों के सवालों पर क्या कहा
- व्यापारियों का अनोखा प्रदर्शन : गड्ढों में भरे पानी से नहाकर जताया विरोध, कहा – सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और जलभराव से हैं परेशान
- छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण की अनंतिम सूची जारी, 77 खिलाड़ी होंगे सम्मानित
- एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: झुलसे चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई, घायलों की हालत गंभीर