जयपुर। राजधानी जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. केमिकल से भरा एक टैंकर मौखमपुरा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ. धमाके के साथ ही टैंकर में भीषण आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़े लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. हालांकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फायर ब्रिगेड कर्मियों को टैंकर तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत
हादसे में टैंकर का चालक आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया. आग बुझने के बाद रेस्क्यू टीम ने जले हुए शव को टैंकर से बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर तैनात रहीं, जिनमें दूदू और फुलेरा समेत आस-पास के क्षेत्रों से अतिरिक्त दमकलें भी बुलाई गईं.
हाईवे पर यातायात ठप, दो किलोमीटर लंबा जाम
एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यातायात जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी हैं. स्थिति सामान्य करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि इसी हाइवे पर करीब छह महीने पहले भांकरोटा क्षेत्र में भी एक टैंकर पलटने के बाद आग लगने से 20 लोगों की जान गई थी. लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral